Tuesday, April 21, 2020

Multiple Blog Vs Multi Topic One blog : Which One Is Better

Multiple Blog Vs Multi Topic One blog : Which One Is Better
Confused??



Hii दोस्तों ,
 मैं फिर  अपने एक नए blog के साथ आपके सामने हाजिर हाजिर हूँ।  दोस्तों मैंने अलग अलग  Topics  पर कई सारे blogs लिखे हैं जैसे Medical Science ,Vastu , Motivational ..  पर आज का मेरा ब्लॉग  informational है। ज्यादातर मैंने देखा है कि जितने भी नए bloggers होते हैं उन्हें ब्लॉग लिखते समय सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि उन्हें ये नहीं समझ आता है कि उन्हें एक ही ब्लॉग में बहुत सारी posts लिखनी चाहिए या अलग अलग Topics पर अलग blog लिखना चाहिए। तो bloggers परेशान ना हों मैं आपकी ये समस्या दूर  कर देता हूँ चुटकियों में और बहुत सरल तरीके से समझाते हुए।

दोस्तों, आप सब ने महाभारत Serial तो देखा ही होगा। उसमे एक सीन था जिसमे सबको नीचे पानी में देख कर ऊपर घूमती हुयी  मछली  की आंख में तीर मारना था।पर अर्जुन के अलावा कोई नहीं मार सका। दोस्तों उसका कारण आपके  हिसाब से  क्या था ? क्या किसी को अर्जुन के जितना तीरंदाज़ी में अभ्यास नहीं था ? ऐसा कुछ भी नहीं है दोस्तों। सब वहाँ इसीलिए invited थे क्युकी सब पारंगत थे। पर अर्जुन का सफल होना और बाकी सबके असफल  होने का राज़ खुला सिर्फ एक सवाल से। हाँ दोस्तों सिर्फ एक सवाल। सवाल ये था कि आपको क्या दिखाई दे रहा है। सबने अलग अलग जवाब दिए। किसी को पानी दिखाई दे रहा था तो किसी को मछली। किसी को मछली की आंख दिखाई दे रही  थी तो साथ ही साथ उसका तेज़ी से घूमना भी दिखाई दे रहा था। पर जब यही सवाल अर्जुन से पूछा गया तो  अर्जुन ने कहा कि मुझे सिर्फ और सिर्फ मछली की आंख दिखाई पड़  रही है।कुछ मतलब समझ में आया दोस्तों ? मतलब सफल वही हुआ जिसे अपना लक्ष्य तो पता था ही साथ ही साथ उसका पूरा ध्यान भी केवल और केवल अपने लक्ष्य पे था।
दोस्तों , ये blogging भी उसी घूमती हुयी मछली की तरह ही बहुत कठिन लक्ष्य है। सवाल ये उठता है कि आपका लक्ष्य क्या है - अपने विचारों को ऑनलाइन उतारना या साथ ही साथ पैसे कमाना।आपका जो भी लक्ष्य हो पहले उसको decide करिये और फिर उसपर और केवल उसी पर ध्यान लगा के आगे बढिये।
दोस्तों , अगर आप अपना एक personal blog लिखना चाहते हैं जिसमे कि आप  चीजों पर लिखना चाहते हैं और आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे नहीं कमाने हैं तो आप कुछ भी और कितना भी लिख सकते हैं क्योंकि यहाँ पैसा कमाना हमारा primary लक्ष्य नहीं है।
 पर अगर दोस्तों आप एक ब्लॉग लिख रहे हैं जिससे आप earn भी करना चाह रहे हैं तो multiple topic blog एक अच्छा idea नहीं है।
blog

 Multi Topic Blog एक अच्छा idea क्यों नहीं है -- 

दोस्तों ,  अगर आपके ब्लॉग लिखने के पीछे पैसा कमाना कारण नहीं है तो आप किसी भी Topic  को लेकर कितना भी लिख सकते हैं। क्युकी जब आप केवल एक personal Blog  लिखते हैं तो आपको उसपर आने वाले traffic की चिंता नहीं  करनी होती है। क्युकी business  मतलब traffic और traffic मतलब money . 
तो अगर आप  Business के लिए Blogging कर रहे हैं तो एक Business Approach रखना बहुत जरुरी है। 
आइये आपको बताते हैं कई सारी पोस्ट वाला एक ब्लॉग लिखने के नुकसान --

  • Multi Topic Blog का SEO करना मुश्किल होता है। आप जानते हैं कि SEO के बिना ब्लॉग को Google पर rank करना आसान काम  नहीं है। अगर आप एक सिंगल Topic पर Single ब्लॉग लिखते हैं तो उसपर आप की अथॉरिटी ज्यादा होती है और Google इसी Algo पर काम करता है। 
          अब मैं आपको इसे एक  उदाहरण से समझाता हूँ। अगर आप एक blogger हैं और आपने 2 ब्लॉग  लिखे हैं -एक banking Sector पर और दूसरा Multiple Topics पर जैसे motivational , राजनीति , Medical साइंस और banking . अब अगर आपको Banking sector topic वाले ब्लॉग को google में Rank कराना हो तो आपको  समझ नहीं आएगा क्योकि ये same Topic तो आपके दोनों  Blogs में है। पर अगर देखा जाये तो पहला ब्लॉग  जिसमे केवल यही टॉपिक है उसको रैंक कराना आसान भी है और  उचित भी। 
  • Multi Topic Blog से पैसा कमाना भी tough होता है। मैं आपको  समझाता हूँ कैसे। देखिये  मान लीजिये आप के ब्लॉग  पर किसी को अपना Ad चलाना है। अब जिसे अपना product आपके blog पर Ad करना है मान लेते हैं वो product है personal loan . अब उसके पास आपके २ ब्लोग्स हैं -बैंकिंग  वाला और बहुत सारे Topics वाला। एक बात का हमेशा ध्यान  रखियेगा आपके ब्लॉग पर अगर Targeted Traffic आ रहा है तभी आपका blog  Google पर अच्छा  Rank कर पाता है। अब Ad वाला भी  ये देखेगा कि भाई उसके प्रोडक्ट से Direct Related कौन सा ब्लॉग है। क्योंकि  उसको भी पता है कि जो बैंकिंग का ही पढ़ना चाहेगा केवल वही उस ब्लॉग पर आएगा और वही उसके Personal loan के Ad में रूचि दिखायेगा। अब अगर वो आपके multi topic blog में Ad चलाये तो क्या होगा। अब अगर कोई आपका Motivational Blog पढ़ने आएगा  तो उसे बैंक लोन से कोई मतलब नहीं होगा। ऐसे ही अगर कोई कुछ religious पढ़ने आएगा तो  उसको भी personal loan में कोई रूचि नहीं होगी। परन्तु ऐसे केस में उसके Ad पर लोग Click बहुत करेंगे और उसको Google को उतना  पैसा pay करना होगा। इसलिए वो आपके Multi Topic Blog पर अपना Ad चलाएगा नहीं और आप कमा नहीं पाएंगे। 
  • आप Multi Topic Blog पर कभी readers को रोक  नहीं पाएंगे। जैसे कि मान लो किसी reader को banking sector के बारे में जानना है। अब जब वो आपके Multi Topic Blog पर जायेगा तो वो उसको Subscribe नहीं करेगा। क्युकी अगर वो उसको करेगा तो उसे banking के साथ साथ आपकी बाकी सारी posts के भी notifications आएंगे जो उसको नहीं चाहिए। इसलिए वो आपके single Topic Blog को ही सब्सक्राइब करेगा। 
  • आपके जितने ज्यादा ब्लोग्स होंगे उतने ही ज्यादा Ad होंगे और उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा पाओगे। 
  • अगर मान लीजिये आपने एक ब्लॉग लिखा।Publish  किया।  पर किन्ही कारणोँ से उसने अच्छा perform नहीं किया तो आपके पास अगली पोस्ट के लिए  ब्लॉग का option है। आप उसमे और अच्छा improvement दिखा सकते हैं। 
 पर दोस्तों ,  ऐसा नहीं है कि Multiple Blogs लिखना बहुत आसान नहीं  है। इसके भी नुकसान  हैं। आइये  जानते हैं -- 
  • दोस्तों बहुत सारे blogs को एक साथ efficiently handle करना आसान नहीं होता है। अगर आप एक ही ब्लॉग लिखते हो जिसमे topics अलग अलग होते हैं तो उनको आप मैनेज कर  सकते हो। आपका सारा time सारी energy एक ही ब्लॉग  पर लगेगी। इससे आपका पूरा focus केवल Quality Contents Produce करने में लगेगा जिसे आप ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करके ज्यादा traffic ला पाओगे। 
  • एक single blog का SEO करना आसान  हो जाता है। 
 लेख नीचे जारी है. ...... 


इसे भी पढ़िए ---

 think-before-you-speak-5-key-steps

 30-hours-to-myself

Master Stroke --
Blogging


दोस्तों, Blog शुरू करना कोई बड़ी deal  नहीं है पर अपने हर blog को properly manage करना एक बड़ा काम है। बस अगर आप multitaskig नहीं हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप अपने ऊपर extra burden  न लें। 
पर अगर आप कर सकते हैं , अगर आपमें multi ब्लोग्स को  साथ में handle करने की क्षमता है तो मैं  दूंगा कि जरूर करें। क्योकि आपका अगर एक भी blog fail होता है  तो आपके पास और Blogs होते हैं संभालने के लिए और कुछ नया सिखाने के लिए क्युकी दोस्तों हर बार FAIL होने पर हम कुछ नया ही सीखते हैं।